दिन धुप में झुलाजता है
रात चांदनी में चमकता
कभी धुंद में घिरा रहता
कभी झुलज के सूख जाता
नदी होता तो क्या बात होती
में तो पानी हूँ तालाब का
बहती हवाओ ने उलझाया मुझे
किनारों ने भी ठुकराया
लहरें बने कभी, कभी ठेरा रहा
ऊन्ही पारो से टकराता रहा
नदी होता ...तोह क्या बात होती
में तो पानी हूँ तलब का
मचिलियो से भरा हूँ
कुछ पेर्ड भी है किनारों पे खड़े
मचिलिया मरर जाते सारे
पाते भी झड जाते है
नदी होता तोह बेह जाता
में तोह पानी हूँ तालाब का
आसमान नीली तोह में नीला
बादल घिर जाए तोह में कला
मेरा कोई रंग नहीं , पहचान नहीं
फिर भी कोशिस करता रहा
नदी नहीं तोह क्या बात हुई
में पानी, पानी तालाब का
Tuesday, August 02, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)